कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष राजा वडिंग ने जालंधर उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2023

चंडीगढ़। कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने जालंधर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) और उसके उम्मीदवार सुशील रिंकू को बधाई दी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार, रिंकू अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से 58,430 मतों के अंतर से आगे हैं। आयोग द्वारा परिणाम घोषित किया जाना बाकी है।

इसे भी पढ़ें: बेटे अब्दुल्ला का किला भी नहीं बचा सके आजम खान, हिंदू कैंडिडेट देने के बाद भी स्वार में NDA उम्मीदवार की जीत

वडिंग ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम विनम्रतापूर्वक जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा प्रदेश कांग्रेस के पूरे नेतृत्व को उपचुनाव में की गई कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं सुशील रिंकू और आम आदमी पार्टी को जीत के लिए बधाई देता हूं।’’ करमजीत कौर के पति और कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का जनवरी में निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। मतगणनासुबह आठ बजे शुरू हुई।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को समर्पित कीं 5800 करोड़ की वैज्ञानिक परियोजनाएं

आप के उम्मीदवार रिंकू, मतगणना की शुरुआत से ही अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। उपचुनाव में 19 उम्मीदवार मैदान में थे और 54.70 प्रतिशत मतदान हुआथा। उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर 63.04 प्रतिशत मतदान हुआ था।

प्रमुख खबरें

PM Modi ने 2025 को बताया नागरिक-केंद्रित सुधारों का महावर्ष, बोले- रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार भारत

New Year Party Venue: दिल्ली-NCR में न्यू ईयर पार्टी का प्लान? इन पार्टी हब्स में कपल्स की पहली पसंद

T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका का मास्टरस्ट्रोक, Lasith Malinga बने तेज गेंदबाजी सलाहकार

UP BJP में ब्राह्मण विधायकों के भोज पर बवाल, क्या पंकज चौधरी का बयान उल्टा पड़ा?