केंद्रीय गृह मंत्री को बर्खास्त करने की कांग्रेस ने उठाई मांग, सभी राज्यों में करेगी मौन व्रत

By सुयश भट्ट | Oct 11, 2021

भोपाल। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस सोमवार को भोपाल के मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा के साथ सामने मौन व्रत रखेगी। अपने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में कांग्रेस मौन व्रत रखने के साथ ही राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपेंगे।

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन गेम की लत ने रची एक सनसनी, 12 साल के बच्चे ने खुद लिखी अपनी अपहरण कहानी 

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर स्थित तिकुनिया में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का किसान विरोध कर रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि विरोध कर रहे किसानों पर मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने गाड़ी चढ़ा दी थी। जिससे कई किसानों की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने अजय मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें:कांग्रेस के मौन व्रत पर गृह मंत्री ने कसा तंज, कहा - ये सब है राजनैतिक ड्रामा

वहीं कांग्रेस के मौन व्रत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है। गृह मंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस का राजनैतिक ड्रामा है। जहां लोगों को आईडी देख कर मारा जा  रहा है, कांग्रेस उनके साथ है। उन्होंने कहा कि ने कहा कि कांग्रेस का मुंह देखना है तो कश्मीर पर देखो और राजनीति देखनी हो तो लखीमपुर-खीरी पर देखो।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव