मणिपुर में चरमपंथी संगठनों को ‘भुगतान’ के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2022

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मणिपुर में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चरमपंथी संगठनों को ‘राज्य सरकार द्वारा करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने’ के विषय को लेकर शुक्रवार को यहां निर्वाचन आयोग का रुख किया और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए मणिपुर का मतलब ‘मनीपुर’ हो गया है। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के पास इस मुद्दे और कुछ अन्य विषयों को लेकर शिकायत की। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद शामिल थे। मणिपुर के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ (गतिविधि के निलंबन) के तहत गत एक फरवरी को चरमपंथी संगठनों को करीब 15 करोड़ रुपये और एक मार्च को करीब 95 लाख रुपये का भुगतान किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भुगतान होने के बाद राज्य के कई इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का बड़ा आरोप, भाजपा ने मणिपुर में चुनाव प्रभावित करने के लिए प्रतिबंधित समूहों को दिए पैसे

रमेश ने कहा, ‘‘हमने चुनाव आयोग को अवगत कराया था और उन्होंने राज्य यरकार से रिपोर्ट मांगी। राज्य सरकार ने कहा कि यह सतत चलने वाली परियोजना है। हमारा यह कहना है कि 12 महीने से पैसा नहीं दिया गया, लेकिन चुनाव के समय दिया गया। यह आचार संहिता का सीधा और ‘बेशर्मी’ से किया गया उल्लंघन है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लिए यह मणिपुर नहीं ‘मनीपुर’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आयोग से यह भी कहा कि आखिरी चरण में कुछ क्षेत्र संवेदनशील हैं। अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है और हमारे उम्मीदवारों की सुरक्षा की जरूरत है। रमेश के अनुसार, मणिपुर में भाजपा के एक विधायक के भाई को चुनाव के दौरान जमानत पर रिहा गया जिस पर हत्या का आरोप है। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को उस समय जमानत मिली जब गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर के दौरे पर थे। मणिपुर विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को हुआ था। दूसरे एवं आखिरी चरण का मतदान पांच मार्च को रहा है।


प्रमुख खबरें

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स