यूपी में जिला एवं ब्लॉक स्तर के संगठनों में फेरबदल की तैयारी में कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर खुद को मजबूत करने के मकसद से स्थानीय स्तर के संगठनों में फेरबदल की तैयारी में हैं। यह कदम अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उठाया जाना है। पार्टी का कहना है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटियों के नए अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। माना जा रहा है कि कई जिलों में अध्यक्षों को बदला जा सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि जिला अध्यक्षों की सूची तैयार करने का काम चल रहा है और इसे जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है।

 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी कोशिश है कि लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को ब्लॉक स्तर और बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान किया जाए। पहले जिला कांग्रेस कमेटियों के स्तर पर संगठन में फेरबदल होगा और फिर ब्लॉक स्तर पर होगा।’’ सिंह ने कहा, ‘‘अब तक के प्रदर्शन और दूसरे समीकरणों को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।’’

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान