कांग्रेस ने MP चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 29 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इसी के साथ पार्टी ने अबतक कुल 213 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पार्टी के एक बयान के मुताबिक, 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को घोषित किए गए उम्मीदवारों में, कांग्रेस ने रमेश दुबे को भिंड, प्रवीण पाठक को ग्वालियर दक्षिण, प्रीति अग्निहोत्री को इंदौर-1 और सुरजीत सिंह चड्ढा को इंदौर-4 से अपना प्रत्याशी बनाया है।

 

कांग्रेस ने 155 उम्मीदवारों की पहली सूची तीन नवंबर को जारी की थी, जिसमें 46 विधायकों को फिर से टिकट दिया गया था। इसके अगले दिन पार्टी ने 16 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी। कांग्रेस ने सोमवार को 13 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी। पार्टी को अभी 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है। मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के 57 विधायक हैं। कांग्रेस 2003 से मध्य प्रदेश की सत्ता से बाहर है।

 

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh विधानसभा चुनाव में नदी किनारे स्थित श्रीशैलम में जल संकट बना अहम मुद्दा

जैसे डायनासोर धरती से गायब हो गए, वैसे ही कांग्रेस भी गायब हो जाएगी, राजनाथ सिंह का तंज

UP: बलिया में घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी हुआ गिरफ्तार

Sandeshkhali case: जारी रहेगी CBI जांच, ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका