Andhra Pradesh विधानसभा चुनाव में नदी किनारे स्थित श्रीशैलम में जल संकट बना अहम मुद्दा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2024

श्रीशैलम। बांध के निकट रहने के बावजूद आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण परिवार जल संकट से जूझ रहे हैं। श्रीशैलम बांध से सिर्फ पांच से सात किलोमीटर दूर स्थित श्रीशैलम मंडल के सुन्नीपेंटा गांव के कई निवासियों को सप्ताह में एक बार और कभी-कभी 10 दिन में एक बार पाइप से पानी मिल पा रहा है। कम बारिश के कारण बांध में जलस्तर गिर गया है जिसके कारण जलसंकट और बढ़ गया है। राज्य में 13 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में यह एक अहम मुद्दा बन गया है। 

 

श्रीशैलम विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1.9 लाख मतदाता हैं और इसके पांच मंडलों में से श्रीशैलम और आत्माकुर मंडल में पानी की कमी की समस्या गंभीर है। सुन्नीपेंटा बस अड्डे पर शीतल पेय पदार्थों की दुकान चलाने वाले हुसैन ने कहा, ‘‘हम कई वर्षों से पानी की कमी से जूझ रहे हैं और कुछ भी नहीं बदला है। सात दिन हो गए हैं, पाइप से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।’’ 


उन्होंने कहा कि ठीक चार महीने पहले मौजूदा वाईएसआरसीपी सरकार ने गांव में पानी की पांच टंकियां बनवाई थीं लेकिन कुछ क्षेत्रों में नल का कनेक्शन अभी तक नहीं पहुंच पाया है। गांव के एक अन्य निवासी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि गांव की मांग को पूरा करने के लिए जलाशय में पानी नहीं है। समस्या कुछ और है।’’ उन्होंने कहा कि बांध से पानी पंप करने के लिए जनशक्ति का अभाव, मोटर की बार-बार मरम्मत और पर्याप्त नल कनेक्शन न होना जल संकट के मुख्य कारण हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: शिमला में भूस्खलन में दो लोगों की मौत, बिलासपुर में बस पुल से गिरने पर 10 लोग घायल


तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के उम्मीदवार बुड्डा राजा शेखर रेड्डी ने कहा, ‘‘यह एक विरोधाभास है कि बांध में पानी है, लेकिन इसके पास रहने के बावजूद सुन्नीपेंटा गांव के निवासियों के घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है।’’ उन्होंने दावा किया कि तेदेपा के कार्यकाल के दौरान 17 करोड़ रुपये के बजट से बांध से पानी उठाने के लिए तीन चरण की पंप प्रणाली की व्यवस्था की गई थी लेकिन दुर्भाग्य से, मौजूदा सरकार ने यह काम जारी नहीं रखा। रेड्डी ने आगामी चुनाव जीतने की स्थिति में इस समस्या को दूर करने का वादा किया। 

 

इसे भी पढ़ें: सर्वखाप ने BJP व JJP के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया


उन्होंने कहा, ‘‘इस गांव में लोग अपनी बेटियों की शादी करने से कतराते हैं क्योंकि पानी की कमी के कारण घर चलाने में काफी दिक्कत होती है। उन्हें दूरदराज के स्थानों से पानी लाना पड़ता है।’’ बहरहाल, इस सीट से मौजूदा विधायक और वाईएसआरसीपी की उम्मीदवार सिल्पा चक्रपाणि रेड्डी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘हमने यहां कई विकास कार्य किए हैं। अभी बहुत कुछ करना बाकी है जिसे हम दूसरे कार्यकाल में करेंगे।’’ श्रीशैलम सीट से 33 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री