कांग्रेस ने लगाई मजदूर पंचायत, कहा- कोई नया सम्मानित रोजगार नहीं दिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

लखनऊ। कांग्रेस ने शुक्रवार को भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान के तहत अन्य प्रदेशों से लौटे मजदूरों को रोजगार देने के ऐलान को ‘झूठ का पुलिंदा’ करार दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित श्रमिक महापंचायत में आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने एक भी मजदूर को रोजगार नहीं दिया है और मजदूर, गरीब विरोधी योगी सरकार मजदूरों को धोखा दे रही है। लल्लू ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक भी मजदूर को उसकी योग्यता में इजाफा करते हुए कोई नया सम्मानित रोजगार नहीं दिलाया। 

इसे भी पढ़ें: UP के लिए PM मोदी का आत्मनिर्भर मंत्र, 1.25 करोड़ लोगों को रोजगारी की 'गारंटी' वाली खुशखबरी 

उन्होंने कहा कि भैंस पालना, लौकी सहजन बेचना, राजमिस्त्री आदि का काम तो लोग पहले से करते आ रहे हैं। यह कौन सी उपलब्धि है जो सरकार गिना रही है? प्रदेश का मजदूर चाहता था कि उसके कौशल को किसी संगठित उद्योग धंधे में लगाया जाए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज मलिक ने आरोप लगाया कि योगी और उनके नौकरशाह पहले से लिखी पटकथा लेकर कई दिनों से गरीब मजदूरों के साथ रिहर्सल कर रहे थे। रोजी खो चुके मजदूर के साथ इससे भद्दा मजाक क्या होगा? मौजूदा सरकार गरीब और श्रमिक विरोधी है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की