विधायक तोड़ने का काम कांग्रेस ने शुरू किया, खत्म भाजपा ने कर दियाः गोपाल भार्गव

By दिनेश शुक्ल | Oct 28, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जब मैं नेता प्रतिपक्ष था तो कांग्रेस हमारे दो विधायकों को तोड़ने के लिए लगी रही, लेकिन सफल नहीं हुई। विधायकों को तोड़ने की शुरूआत तो कांग्रेस ने की थी, लेकिन इसका अंत हमने कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब विधायक इनके मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाते थे तो उनके पास समय नहीं होता था। लेकिन हीरो-हीराइनों से मिलने के लिए इनके पास समय था। वे प्रदेश में आईफा अवार्ड कराने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं थे। 

 

इसे भी पढ़ें: मैं तो एक्टिंग में शिवराज जी का मुकाबला नहीं कर सकता- कमलनाथ

उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे विधायक को चुनना है, जिसके पास अनुभव हो, जिसे मंत्रालय की सीढ़ियां पता हो, विधानसभा पता हो, लेकिन ऐसा विधायक नहीं चुनना है, जिसने कभी वल्लभ भवन नहीं देखा, विधानसभा नहीं देखी। उन्होंने कहा कि इस बार ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। विधायक सरकार का चुनना है, जो विकास कार्य कराएं, योजनाओं का लाभ दिलाएं।

प्रमुख खबरें

Tamilnadu Elections के लिए BJP ने बिछाई गजब की चौसर, अनुभवी मोहरों को मैदान में उतार कर विरोधियों की मुश्किलें भी बढ़ाईं

Anxious Attachment वाले लोग Avoidant पार्टनर के साथ रिश्ते को कैसे संभालें?

मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर तंज, वे भगवान राम के नाम को बर्दाश्त नहीं कर सकते

China का उपाय कर आए मोदी, दिया जॉर्डन को धांसू ऑफर