मोदी जी बताएं कि एक डॉलर की कीमत 45 रुपये कब होगी: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018

नयी दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया कि आखिर एक डॉलर की कीमत 45 रुपये कब होगी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘प्रिय मोदी जी, आपने रुपये के अवमूल्यन की तुलना मनमोहन सिंह की उम्र से करते हुए उनका मजाक बनाया था।

अब डॉलर के मुकाबले रुपया ऐतिहासिक रूप से सबसे निचले स्तर पर चला गया है और आपकी उम्र को पार कर गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत कब 45 होगी जैसा कि आपने वादा किया था?’’ दरअसल, सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुपयों की गिरावट को लेकर मनमोहन सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा था कि जिस तरह रुपया कमजोर हो रहा है, उससे लगता है कि यह मनमोहन सिंह की उम्र को पार कर जाएगा।

गौरतलब है कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 49 पैसे लुढ़ककर अब तक के निम्नतम स्तर 69.10 रुपये पर आ गया। 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार