कांग्रेस, तेदेपा और टीआरएस प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां है: नितिन गडकरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2018

हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने रविवार को कांग्रेस, टीआरएस और तेदेपा को ‘प्राइवेट लिमिटेड पार्टियां’ बताते हुए तेलंगाना में सरकार बदलने की बात कही।उप्पल में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गडकरी ने दावा किया कि सिर्फ भाजपा ही एकमात्र लोकतांत्रिक पार्टी है जहां उनके जैसा छोटा कार्यकर्ता पार्टी का अध्यक्ष और एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। 

जहाजरानी एवं सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री ने तेदेपा प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की आलोचना कांग्रेस से हाथ मिलाने के कारण की है। तेदेपा और कांग्रेस पहले एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी थीं लेकिन सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियां साथ आई हैं। गडकरी ने कांग्रेस, तेदेपा, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भाकपा के बीच के गठबंधन ‘प्रजाकुटमी’ (पीपल्स एलियांस) को अवसरवादी बताया। 

 

यह भी पढ़ें: 

 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह गठबंधन सिर्फ स्वार्थ के लिए बनाया गया है। उनके विचारों में कोई तालमेल नहीं है...सरकार चलाना कोई खेल नहीं है।' भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कांग्रेस और टीआरस पारिवारिक पार्टी है। गडकरी ने आरोप लगाया, ‘‘ कांग्रेस गांधी परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है और तेलंगाना राष्ट्र समिति चंद्रशेखर राव की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। ये लोकतांत्रिक पार्टियां नहीं हैं और ठीक इसी तरह से चंद्रबाबू नायडू ने भी अपनी पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड बना दी।' 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज