राफेल डील को लेकर कांग्रेस का आंदोलन, JPC जांच के लिए बनाएगी दबाव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2018

भुवनेश्वर। कांग्रेस ने भाजपानीत सरकार पर राफेल जेट सौदे में कथित घोटाले पर लीपापोती करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उस पर हमला तेज कर दिया और कहा कि वह इस मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग पर दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतरेगी। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यहां कहा, ‘हम जेपीसी द्वारा पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के लिए दबाव बनायेंगे।’

उन्होंने कहा कि पार्टी इस घोटाले को बेनकाब करने के लिए पूरे देश में आंदोलन चलाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस सौदे से सरकारी खजाने को 41,205 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा क्योंकि संप्रग सरकार के समय 526.10 करोड़ रुपये प्रति राफेल की तुलना में राजग सरकार में 1670.70 करोड़ रुपये प्रति राफेल की दर से 36 राफेल की खरीददारी की गयी।  

उन्होंने कहा, ‘36 विमानों की खरीद पर18,940 करोड़ रुपये का खर्च आता लेकिन यह रकम बढ़कर बढ़कर 60,145 करोड़ रुपये हो गयी।’

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा