कांग्रेस ने फडणवीस से कहा, राजनीति करने के बदले महाराष्ट्र सरकार का समर्थन करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2021

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस से कहा कि वह अभी राजनीतिक मतभेदों को दूर रखकर कोविड की मौजूदा खतरनाक स्थिति से मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों का समर्थन करे। उनकी पार्टी राज्य की गठबंधन सरकार में शिवसेना और राकांपा के साथ भागीदार है। उन्होंने एक बयान में कहा कि अभी समय की मांग यह गौर करने की है कि किस प्रकार आम लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है तथा कोविड मरीजों को किस प्रकार रेमडेसिविर तथा ऑक्सीजन आदि की आपूर्ति की जा सकती है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘राज्य को पर्याप्त चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के साथ समन्वय करने के बदले, फडणवीस और राज्य के अन्य भाजपा नेता केवल प्रदेश सरकार को परेशान करने के लिए काम करना चाहते हैं।’ पटोले ने कहा कि फडणवीस और अन्य भाजपा नेताओं को गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने के बदले केंद्र में महाराष्ट्र की आवाज बनना चाहिए। उन्होंने फडणवीस से राजनीतिक मतभेदों को अलग रखने और राज्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड -19 एक राष्ट्रीय आपदा है और इसके बाद भी महाराष्ट्र को केंद्र से दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र को प्रतिदिन 50,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत है और केंद्र ने प्रति दिन केवल 26,000 शीशियों का ही आवंटन किया है। उन्होंने कहा ऐसा पूर्वाग्रह अच्छी बात नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज