एमपी में कुपोषण के आंकड़ों पर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज, कहा - 18 साल से सुन रहे है कि कम होगा कुपोषण

By सुयश भट्ट | Feb 22, 2022

भोपाल। मध्य प्रदेश में कुपोषण के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने सूबे की शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। बिछिया से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि जानवर भी नहीं खा सकता, वो अनाज आंगनवाड़ी केंद्रों में दिया जा रहा है। ऐसे भोजन से क्या कुपोषण दूर होगा।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लगभग 57 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र है। जिसमें से 16000 आंगनवाड़ी केंद्र में भवन नहीं है। और साथ ही 200 के करीब ऐसे आंगनवाड़ी केंद्र है जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने घरों में आंगनवाड़ी संचालित कर रही है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल सेंट्रल जेल की बढ़ाई सुरक्षा, नई समिति का हुआ गठन, जानिए कारण 

विधायक ने कहा कि ऐसी स्थिति में खासकर आदिवासी इलाकों में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे कुपोषण दूर होगा। बच्चों को कुपोषण दूर करने का आहार नहीं मिल पाता है। जब-जब कुपोषण के आंकड़े बढ़ते हैं, तब सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागने के लिए दूसरों के ऊपर थोपने का प्रयास करते हैं।

उन्होंने कहा कि हम इनसे उम्मीद नहीं कर सकते की इनकी सरकार में कुपोषण दूर होगा। सिर्फ प्रचार करके सरकार दिखावा कर रही है। गांव जाकर आंगनवाड़ी केंद्रों को देखें क्या हाल है। 18 साल हो गए मुख्यमंत्री की बात सुनते-सुनते के जल्द कुपोषण दूर होगा।

इसे भी पढ़ें:Russia-Ukraine Crisis: भारत ने कहा, युद्ध किसी के हित में नहीं, बातचीत से ही निकलेगा रास्ता 

आपको बता दें कि प्रदेश में अति कुपोषण वाले जिलों में सुधार व्रद्धि को लेकर जारी हुई रैंकिंग में ग्वालियर को अव्वल स्थान मिला है। लेकिन इस रैंकिंग ने उन जिलों की भी पोल खोली है जो पुरानी रैंकिंग में अव्वल थे। NFHS-5 वर्ष 2016-2021 की जारी सीवियर एक्यूट मॉन्यूट्रिशन रैंकिंग में अति कुपोषित बच्चों के हालात में सुधार पर ग्वालियर ने लम्बी छलांग लगाई है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत