कांग्रेस ने ‘प्रतिबद्ध न्यायपालिका’ बनाने का किया प्रयास: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2018

अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस की निंदा करते हुये कहा कि पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लागू आपातकाल के दौरान ‘ प्रतिबद्ध न्यायपालिका ’ का विचार दिया था और अब विधि व्यवस्था को प्रभावित करने के लिये महाभियोग का हथियार के रूप में प्रयोग कर रही है। भाजपा सरकार के दौरान न्यायपालिका में कथित संकट पर विपक्ष के दावों को खारिज करते हुये शाह ने कहा कि अगर कोई फैसला उनके समर्थन में आता है तो कांग्रेस नेता न्यायपालिका की प्रशंसा करते हैं लेकिन अगर यह उनके खिलाफ जाता है तो वे न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाते हैं।

उन्होंने साल 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लागू आपातकाल के दौरान लागू आंतरिक सुरक्षा रखरखाव कानून के खिलाफ लड़ने वालों को सम्मानित करने के लिए आज यहां प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित एक समारोह में कहा, ‘आपातकाल के दौरान, न्यायाधीश जेल में बंद लोगों को जमानत देने के लिए अनिच्छुक थे। क्योंकि इंदिरा जी ने प्रतिबद्ध न्यायपालिका बनाने का यह परीक्षण शुरू किया था। उन्होंने तीन न्यायाधीशों को नजरअंदाज करते हुये (ए एन) राय को प्रधान न्यायाधीश बनाया। इनमें से दो न्यायाधीश गुजरात के थे।’

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज