सरकार गठन के लिए शिवसेना को कांग्रेस देगी अपना समर्थन: सूत्र

By अनुराग गुप्ता | Nov 11, 2019

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन दिए जाने को लेकर कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई है। जहां पर इस विषय पर फैसला हुआ कि राज्य में सरकार गठन के लिए शिवसेना को समर्थन देना है या नहीं। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक शिवसेना को सरकार बनाने के लिए कांग्रेस अपना समर्थन देगी।

इसे भी पढ़ें: ट्वीट के जरिए हमला करते हुए राउत बोले, अगर रास्ते की परवाह की तो मंजिल बुरा मान जाएगी

राज्य में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को राज्यपाल द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद से सरकार गठन में कांग्रेस की भागीदारी को लेकर रविवार से ही गहन चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि अभी तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पार्टी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- महाराष्ट्र में विपक्ष की भूमिका निभायेगा कांग्रेस-राकांपा गठबंधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पूरी हो चुकी है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे एक बार महाराष्ट्र के नेताओं के बैठकर बातचीत करेंगे। तभी स्पष्ट हो पाएगा कि समर्थन देना है या नहीं। 

प्रमुख खबरें

Hyderabad: पोलिंग बूथ पर माधवी लता ने महिलाओं के चेहरे से हटवाया बुर्का, केस दर्ज, बोलीं- 90 प्रतिशत...

नए तेवर और कलेवर से साथ लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift, जानें क्या है कीमत

Pakistan के कब्जे से छूटा POK, भारत करेगा क्या बड़ा खेल

छत्तीसगढ़ में 14 नक्सली गिरफ्तार, इनमें से 11 के सिर पर था 41 लाख का इनाम