Thailand Train Accident | थाईलैंड में हुआ भीषण हादसा! चलती ट्रेन पर गिरी विशाल निर्माण क्रेन, 19 यात्रियों की मौत और 80 लोग घायल

By रेनू तिवारी | Jan 14, 2026

थाईलैंड में एक बेहद दर्दनाक और असामान्य ट्रेन दुर्घटना की खबर सामने आई है। राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से की ओर जा रही एक यात्री ट्रेन पर अचानक एक विशाल निर्माण क्रेन (Construction Crane) गिर गई। इस हादसे में कम से कम 19  लोगों की मौत हो गई है और 80 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। थाई पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर गति में थी। रेल पटरी के पास चल रहे एक निर्माण कार्य के दौरान अचानक एक भारी-भरकम क्रेन अनियंत्रित होकर सीधे ट्रेन के डिब्बों के ऊपर गिर गई। ट्रेन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी इलाके की ओर जा रही थी।

 

अब तक की पूरी जानकारी पुलिस ने जारी की 

पुलिस ने बताया कि थाईलैंड में एक कंस्ट्रक्शन क्रेन गिरने और ट्रेन के ऊपर गिरने से कम से कम 19 लोग मारे गए और लगभग 80 घायल हो गए। ट्रेन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से देश के उत्तर-पूर्वी इलाके की ओर जा रही थी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि मलबे में और भी शव थे जिन्हें अभी बाहर निकाला जाना बाकी था। यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किमी उत्तर-पूर्व में नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ। ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी।

 

 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Political Crisis | सिद्धारमैया का राहुल गांधी को संदेश! कर्नाटक में 'पावर गेम' के भ्रम को खत्म करें, कैबिनेट विस्तार पर मांगी चर्चा


यह हादसा बुधवार सुबह बैंकॉक से 230 किमी उत्तर-पूर्व में नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ। ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी।


स्थानीय पुलिस ने बताया कि क्रेन एक हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, तभी वह गिर गई और गुजर रही ट्रेन पर जा गिरी। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस घटना से ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया और उसमें आग लग गई।

 

इसे भी पढ़ें: आसनसोल में दर्दनाक हादसा: अवैध खनन के दौरान कोयला खदान धंसी, 3 लोगों की मौत, 2 को बचाया गया


पुलिस ने बताया कि आग बुझा दी गई है और फिलहाल बचाव कार्य जारी है। परिवहन मंत्री पिफात रत्चाकितप्रकान ने कहा कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे। एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

 

जांच के आदेश

थाईलैंड के परिवहन मंत्रालय ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों (Safety Protocols) की अनदेखी की बात सामने आ रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या क्रेन का संचालन करने वाली कंपनी के पास पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम थे।

प्रमुख खबरें

फडणवीस, ठाकरे ब्रदर्स और शिंदे-पवार हरेक ने BMC चुनाव को बनाया अपनी नाक का सवाल, जानें एशिया के सबसे अमीर निकाय से जुड़ी 10 बड़ी बातें

India Vs New Zealand Live Update: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

सफलता के शिखर पर Neeraj Chopra ने बदला अपना Coach, पहले गुरु Jai Chaudhary पर फिर जताया भरोसा

प्रचार खत्म पर खेल जारी? Sanjay Raut का सनसनीखेज आरोप- Mahayuti खुलेआम बांट रही पैसा