पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के विरूद्ध आपराधिक अवमानना याचिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2021

चंडीगढ़| ड्रग के एक मामले में कथित रूप से ‘गैर जिम्मेदाराना’’ ट्वीट करने को लकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के विरूद्ध हरियाणा के महाधिवक्ता के सामने एक आपराधिक अवमानना याचिका दायर की गयी है।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वकील परमप्रीत सिंह बाजवा ने यह याचिका दायर की। हरियाणा के महाधिवक्ता मंगलवार को इस विषय की सुनवाई करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

 

बाजवा ने बताया कि महाधिवक्ता आरोपों की वैधता (सत्यता) परखने के बाद यह देखेंगे कि प्रथम दृष्टया मामला बनता है या नहीं तथा यदि मामला बनेगा तो आगे की कार्रवाई के लिए उच्च न्यायालय में रिपेार्ट जमा की जाएगी। हरियाणा के महाधिवक्ता को याचिका

इसलिए दी गयी क्योंकि फिलहाल पंजाब के महाधिवक्ता का पद रिक्त है। वरिष्ठ वकील ए पी एस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया था।

याचिकाकर्ता ने कहा है कि वह प्रतिवादी द्वारा अपने ट्विटर एकाउंट पर बार बार सामग्री प्रकाशित करने को लेकर उनके विरूद्ध अवमानना याचिका दायर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह ‘न्यायपालिका पर बार बार गैर जिम्मेदार झूठे हमलों (आरोपों)’ से बहुत चिंतिंत हैं।

याचिका के अनुसार प्रतिवादी ने उस विषय के बारे में अपने ट्वीट किये जो पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित है तथा उन्होंने कुछ व्यक्तियों के बारे में इस विषय में अपने निष्कर्ष भी प्रकाशित किये।

इसे भी पढ़ें: बुखार के कारण मुरादाबाद में पार्टी की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाईं प्रियंका गांधी

 

प्रमुख खबरें

Union Budget 2026 से पहले Market में सस्पेंस: Banking Stocks में आएगी तूफानी तेजी या भारी बिकवाली?

Q3 Results में PSU Banks का जलवा, अब Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें, जानें आगे क्या होगा?

जैसे ही ईरान ने ट्रंप को घेरा, 22 अरब देशों के विदेश मंत्री दौड़ पड़े

Evil Eye Remedy: Financial Crisis से हैं परेशान, काली मिर्च का ये ज्योतिष उपाय भर देगा आपकी तिजोरी