इंफाल में दो बम विस्फोट, असम राइफल्स के 7 जवान घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2019

इंफाल|  प्रांतीय राजधानी इंफाल के बीचोबीच भीड़-भाड़ वाले इलाके में कुछ ही मिनट के अंतर पर हुए दो बम विस्फोटों में गुरुवार को असम राइफल्स के तीन जवानों सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसा मालूम होता है कि दोनों विस्फोट प्रतिबंधित उग्रवादी समूह ने किए हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘विस्फोट इंफाल पोलोग्राउंड के पास शाम छह बजकर बीस मिनट पर हुआ। इसके आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।’’।

 

यह भी पढ़े- राफेल मामले में राहुल ने फिर बोला मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार चोर है तो है

उन्होंने बताया कि हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जामातलाशी और सत्यापन तेज कर दिया है। सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने घायलों से अस्पताल में भेंट की और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की बात कही। घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस से अर्द्धसैनिकों बलों के साथ मिलकर काम करने को कहा, ताकि भविष्य में ऐसे हमलों से बचा जा सके।

प्रमुख खबरें

कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, उसके खिलाफ रणनीति बनायेंगे : Babar Azam

अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में गिरावट, जानें क्या है मूल कारण

प्रियंका ने संभाली रायबरेली-अमेठी की कमान, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया गया पर्यवेक्षक

Brazil Floods: ब्राजील में भारी बारिश और बाढ़ से 78 लोगों की मौत, 105 लापता