50 करोड़ में तैयार इस आलीशान घर के किचन को देख भड़क रहे लोग, ठेकेदार से हो गई छोटी सी गलती

By निधि अविनाश | Mar 04, 2022

कोरोना महामारी के कारण लोग अब सेविंग पर काफी फोकस करने लगे है। आज के समय में लोग अधिक कमाने का सोचते है और इसलिए प्रोपटी इन्वेस्टमेंट को ज्यादा महत्व मिलने लगा है। प्रोपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने से प्रोफिट भी ज्यादा होता है और समय के साथ प्रॉपर्टी की कीमत भी बढ़ती रहती है चाहे फिर वह कोई जमीन की हो या फिर घर। यहीं एक बडा़ कारण है कि लोग अपनी सेविंगस इसमें लगा देते हैं। इसी मुनाफे के लालच में एक ठेकेदार ने बहुत ही सुंदर घर बनवाया है जो की प्राइवेट आइलैंड के बीचोबीच है। इस घर को जब आप भी देखेंगे तो काफी दंग रह जाएंगे क्योंकि यह सच में एक सपनों के आशियाना की तरह है। लेकिन इतने सुंदर घर के कीचन को जब लोग देखते है तो खरीदने से रिजेक्ट कर देते है। 

क्या है कारण

अमेरिका के  मिन्नेसोटा (Minnesota) के बाल्ड ईगल लेक में इस आलीशन घर को बनाया गया है। यह 2.3 एकड़ में फैला हुआ है। जो भी इस घर को देखने आता है उसके आखें खुली की खुली रह जाती है। मार्केट में इस घर की कीमत 50 करोड़ रखा गया है। बाहर से इस घर को देखने वाले दंग रह जाते है और खरीदने के लिए भी तैयार हो जाते है क्योंकि इस घर के कमरे काफी सुंदर है और लोगों को काफी पंसद भी आ रहे है। लेकिन जैसे ही लोग इस घर का किचन देखते है वैसे ही सबका मन घर खरीदने से हट जाता है। बता दें कि, घर को बनाने के दौरान ठेकेदार से एक गलती हो गई जिसके कारण अब लोग घर खरीदने से मना कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पेशावर में नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 30 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

पांच बेडरूम वाले इस आलीशान घर में 9 बाथरूम और 6 गैराज है। ड्रीम होम कहलाने वाले इस घर की किचन से सारी शोभा बिगड़ रही है और लोग खरीदने का मन नहीं बना पा रहे है। बता दें कि, इस घर के किचन में दो पिलर बना दिए गए हैं और ये दोनों खम्भे किचन में लगे सफेद टेबल के पास ऐसे तैयार किए गए हैं जिससे पूरे घर की शोभा बिगड़ रही है। सोशल मीडिया पर इस घर की तस्वीरें भी तेजी से वायरल होने लगी, जैसे ही लोगों की नजर किचन पर पड़ी तो सवाल करने लगे कि भला ये कैसा इंटीरियर है।  घर की तस्वीरों के कैप्शन में लिखा गया है कि कौन इस आलीशान घर में रहना पंसद करेगा? इसके जवाब में लोगों ने कहा कि, वह ऐसे घर में नहीं रहना चाहेंगे जहां घर के किचन का ऐसा हाल हो। इस घर को बेचने में लगे हुए रियल एस्टेट एंजेंट्स के मुताबिक, पहले लोगों को यह घर काफी पंसद आ रहा था लेकिन जैसे ही लोगों की नजर किचन पर जाती तो वह अपना खरीदने का इरादा बदल लेते। 

प्रमुख खबरें

Putin big attack on Pakistan: पुतिन की सीक्रेट चिट्ठी पर चौंका भारत, हिले कई देश

शाहनवाज हुसैन का आरोप, बांग्लादेश में हिंदू विरोधी सरकार, डर के साये में अल्पसंख्यक

अब दिल्ली से दहलेगा पाकिस्तान! 450- 800 KM क्षमता, ब्रह्मोस के नए वर्जन में क्या-क्या?

नए साल से पहले भारतीय पासपोर्ट हुआ कमजोर, अमेरिका को भी बड़ा झटका