By अंकित सिंह | Mar 31, 2022
एक कव्वाल गायक हैं, जिनका नाम नवाज शरीफ है। मध्य प्रदेश के रीवा के मनगवां कस्बे में उर्स के दौरान इनका एक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भड़काऊ टिप्पणी कर दी। अब इस मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है। कव्वाल नवाज शरीफ ने मोदी, योगी और अमित शाह के खिलाफ 28 मार्च को यह टिप्पणी की थी। विवादित टिप्पणी में कव्वाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिया था। शिकायत मिलने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस इस मामले में कव्वाल की तलाशी शुरू कर दी है। कव्वाल नवाज शरीफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में क्या कुछ कहा गया है अब हम आपको यह बताते हैं। वीडियो में शरीफ को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी (उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) कहते हैं हम हैं, अमित शाह जी कहते हैं हम हैं, लेकिन ये हैं कौन? अगर गरीब नवाज चाह ले तो पता ही नहीं चलेगा कि हिन्दुस्तान कहां पर बसा था, कहां पर है।’’ ताज्जुब की बात तो यह है कि कव्वाल नवाज शरीफ मंच से उटपटांग बातें कर रहा है और सामने बैठे लोग तालियां बजा रहे हैं। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कई बीजेपी के लो लोग भी शामिल थे।