तेलंगाना में कोरोना 502 नये मामले, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,461 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। राज्य में संक्रमण के 502 नये मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2.70 लाख से अधिक हो गई जबकि तीन और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बुलेटिन जारी कर बताया कि 30 नवंबर रात आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 101 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र से आए। इसके बाद 46 मामले मलकाजगिरी से और 33 मामले भद्राद्री कोथागुडेम से आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की तादाद 2 लाख 68 हजार के पार, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,451 हुई

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,461 हो गई है। राज्य में 9,627 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और रविवार को 46,597 नमूनों की जांच के साथ अब तक 55 लाख से ज्यादा जांच की जा चुकी है। बुलेटिन में बताया गया कि प्रति 10 लाख आबादी पर 1.47 लाख नमूनों की जांच की गई। राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय दर 1.5 प्रतिशत है। तेलंगाना में ठीक होने की दर 95.89 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 93.9 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं, एक्टिंग स्कूल पर Ratna Pathak Shah के बयान पर Anupam Kher ने दी प्रतिक्रिया

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक करें?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार