कोरोना महामारी ने सिखाया कि प्रकृति से खिलवाड़ कभी नहीं करें : समीर वर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2020

नयी दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुए अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट ने लोगों को प्रकृति का सम्मान करना और उसके साथ खिलवाड़ नहीं करने का सबक दिया है। भारत में कोरोना महामारी से 500 से अधिक लोग मारे गए हैं और 17000 से अधिक संक्रमित हैं। दुनिया भर में इससे 165000 से अधिक मौते हो चुकी हैं और 24 लाख से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हैं।

 इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: गेंदबाजों का गेंद पर लार का इस्तेमाल करना सही या गलत?

 समीर ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ हम भौतिक चीजों के पीछे भागते रहते हैं लेकिन दुनिया भर में जारी लॉकडाउन ने हमें सिखा दिया है कि कुदरत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि जब यह संकट टल जायेगा तो लोगों का नजरिया बदल जायेगा। हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिये जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह हर किसी के पास अपने खेल का अवलोकन करके उस पर काम करने का समय है। कई बार खेलते समय ऐसे पल आते हैं जब हम मानसिक रूप से कमजोर होते हैं।इस बार उन गलतियों को सुधार सकते हैं और मानसिक तौर पर अधिक मजबूत हो सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी