बंगाल में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 2,954 नए मामले, 56 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2020

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2,954 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 86,854 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। इसने कहा कि बुधवार की शाम से करीब 56 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,902 हो गई है। विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 56 मृतकों में से 27 कोलकाता के हैं। पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों से 2,061 लोगों को छुट्टी मिली है। बुलेटिन में बताया गया कि बुधवार से राज्य में करीब 25,224 नमूनों की जांच की गई है।

प्रमुख खबरें

Prime Minister Modi 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah