पुणे में 109 नये मामले आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 1094, अब तक 68 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2020

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोविड-19 के 109 नये मामले सामने आये और पांच मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी के अनुसार, जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले अब 1094 हो गये हैं जबकि अब तक इससे 68 लोगों की जान चली गयी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में संक्रमण के 394 नए मामले, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 6,817 पहुंची

उन्होंने कहा, ‘‘ आज जो पांच मौत हुई, उनमें चार मौत पुणे में हुई और एक मौत पिंपड़ी चिंचवाड़ में हुई। पुणे में जो चार मरीज मरे हैं उनमें दो निजी अस्पताल में भर्ती थे जबकि बाकी दो का सरकारी ससून अस्पताल में उपचार चल रहा था। संयोग से अकेले ससून अस्पताल में अबतक कोविड-19 के 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।


प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann