कोरोना का असर: Air India कर्मचारियों के भत्तों में करेंगी इतने फीसदी की कटौती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2020

नयी दिल्ली। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों को शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण उसके राजस्व में भयानक गिरावट आयी है। कंपनी ने कहा है कि इसके कारण वह चालक दल के सदस्यों को छोड़ सभी कर्मचारियों के भत्तों में मार्च से अगले तीन महीने के लिये 10 प्रतिशत तक कटौती कर रही है।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश सरकार ने अश्विनी लोहानी को बनाया पर्यटन निगम का चेयरमैन

 एयर इंडिया से पहले गोएयर और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियां भी खर्च में कटौती करने के उपायों की घोषणा कर चुकी हैं। एयर इंडिया ने सभी कर्मचारियों से कहा, ‘‘हालिया वैश्विक गतिविधियों तथा कोरोना वायरस से फैली महामारी के गंभीर प्रभावों के कारण राजस्व में भयानक गिरावट आयी है। इसके कारण खर्च कम करने के कठिन कदम उठाने पड़ रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: महिला दिवस: एअर इंडिया सभी महिला चालक सदस्यों वाली 52 उड़ानें संचालित करेगी

 एयर इंडिया के सभी कर्मचारियों के नाम जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, कंपनी लीज देने वालों तथा होटलों के साथ उनके किराये की दरों में कमी लाने के लिये नये सिरे से अनुबंधों की समीक्षा करेगी। कंपनी ने कहा, ‘‘विभिन्न सरकारी विभागों से एक समयसीमा के भीतर सारा बकाया वसूल करने के लिये विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: इंडिगो के कर्मचारियों के लिए बुरी खबर

इस दिशा में मुख्यालय समेत संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा आक्रामक तरीके से कदम उठाने की जरूरत है।’’ आदेश के अनुसार, ‘‘चालक दल के सदस्यों को छोड़ अन्य सभी कर्मचारियों के भत्तों (मूल वेतन, आवास भत्ता तथा महंगाई भत्ता को छोड़कर) में मार्च से अगले तीन महीने तक 10 प्रतिशत की कटौती करने पर सहमति बनी है।

प्रमुख खबरें

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद