पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 2899 हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 2899 हो गए और यह बीमारी धीरे-धीरे देश भर में फैलती जा रही है। पंजाब प्रांत में रविवार तक तबलीगी जमात के 300 से अधिक सदस्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 45 लोगों की मौत हुई है और 130 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: पाक में नमाज के लिये 400 लोगों को जुटाने पर मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब में वायरस के 1163, सिंध में 881, खैबर-पख्तूनख्वा में 372, बलूचिस्तान में 185, गिलगित-बाल्टिस्तान में 206, इस्लामाबाद में 78 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 14 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने खैबर-पख्तूनख्वा में आंकड़ों में संशोधन किया है। मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि वहां कोरोना वायरस से संक्रमण के 383 मामले हैं जबकि उसे संशोधित कर 372 बताया गया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े

अधिकारियों ने बताया कि वायरस पर लगाम कसने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने कई उपाय किए हैं लेकिन इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिल रही है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समन्वय समिति की कोविड-19 को लेकर रोज बैठक होती है। पाकिस्तान की सरकार ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले इस महीने के अंतिम हफ्ते तक 50 हजार तक पहुंच सकते हैं। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार तक तबलीगी जमात के 300 से अधिक सदस्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, अधिकारी पिछले महीने इस्लामी समूह के कार्यक्रम में शामिल हजारों लोगों का पता लगाकर उन्हें पृथक करने का प्रयास कर रहे हैं।

अधिकारियों ने पूरे रायविंड शहर को पृथक कर दिया है जो जमात के पाकिस्तानी धड़े का मुख्यालय है। यहां शहरों के अंदर या बाहर लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध है। प्राथमिक और द्वितीय स्वास्थ्य सुविधा की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक तबलीगी जमात के 300 से अधिक उपदेशक पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्से में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर लाहौर के तबलीगी जमात मरकज के हैं जिसे पृथक वास के रूप में तब्दील कर दिया गया है। इसके अलावा पंजाब के रावलपिंडी, झेलम, ननकाना साहिब, सरगोधा, वेहारी, फैसलाबाद, रहीम यार खान जिलों में भी तबलीगी जमात के उपदेशकों को पृथक रखा गया है।

 

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई