कोरोना से बुरी तरह जूझ रहा है पाकिस्तान, संक्रमण के मामले 57,700 के पार पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

 इसलामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,356 नए मामले सामने आए और 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57,705 हो गए हैं और 1,197 लोगों की मौत हो गई है। संक्रमण के कुल 57,705 मामलों में से सिंध में अब तक 22,934, पंजाब में 20,654, खैबर-पख्तूनख्वा में 8,080, बलूचिस्तान में 3,468, इस्लामाबाद में 1,728, गिलगित-बाल्टिस्तान में 630 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 211 मामले हैं। अधिकारियों ने अब तक 490,908 नमूनों की जांच की है, जिसमें सोमवार को की गयी 7,252 नमूनों की जांच शामिल हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार अब तक 18,314 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,197 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास गोलाबारी की

पाकिस्तान में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद जापान ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को सहयोग की पेशकश की है। जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एक पत्र लिख कर मदद की पेशकश की। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया और दोनों नेताओं ने कोविड​​-19 महामारी से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। अबूधाबी के वली अहद शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने भी प्रधानमंत्री से बात की और दोनों ने कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग