पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास गोलाबारी की

pakistan

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार तड़के बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।’’’

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में मंगलवार को गोलियां चलाईं और गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया।

इसे भी पढ़ें: रेल भवन का कर्मचारी मिला कोरोना वायरस से संक्रमित, दो सप्ताह से कम समय में इमारत में पांचवां मामला

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार तड़के बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।’’’ उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी समाचार मिलने तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि इसमें फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़