जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,590 नए मामले, 18 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,590 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 18 और लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 58,244 और मृतकों की संख्या बढ़कर 932 हो गई। अधिकारियों ने बताया, केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,590 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से जम्मू में 832 और कश्मीर घाटी से 768 मामले हैं। उन्होंने बताया कि यह लगातार 14वां ऐसा दिन है जब 24 घंटे में 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 225 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जम्मू जिले में 221 नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि यहां अब 19,503 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 37,809 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। केंद्रशासित प्रदेश में इस अवधि में 18 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 11 जम्मू और घाटी में सात लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 932 हो गई।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana