ऋतिक रोशन के घर में कोरोना की दस्तक? घर के स्टाफ का एक सदस्य निकला कोरोना पॉजिटिव

By रेनू तिवारी | Apr 15, 2020

कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में घर के अंदर रहना ही इससे एक मात्र बचाव है। बॉवीवुड के कई सेलेब्स भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। हाल ही में कनिका कपूर कोरोना से ठीक होकर घर वापस आयी है वहीं एक्टर पूरब कोहरी के पूरे परिवार को कोरोना का संक्रमण हो गया था। अब एक और सेलेब्रिटी के घर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही हैं। 

बॉलीवुड एक्टर संजय खान की बेटी फरहा खान के घर के स्टाफ में से एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी मिलने के बार पूरे परिवार ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है। इसके साथ ही खुद को घर के और सदस्यों से पृथक कर लिया है। इस बाद की जानकारी खुद फरहा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दी है। फरहा खान की बहन सुजैन खान की शादी ऋतिक रोशन के साथ हुई थी। तलाक के बाद भी फिलहाल दोनों साथ हैं।

 

इसे भी पढ़ें: एकता कपूर ने स्मृति ईरानी के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, केंद्रिय मंत्री ने लिखा- कुछ लोग...

फराह खान ने ट्वीट किया- कोरोना की खबर वायरस से भी तेजी से फैलती है. मेरे हाउस स्टाफ में से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेरे घर में सभी लोगों ने टेस्ट कराया है. हम सभी ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है। सुरक्षित रहिए, मजबूत रहिए। ये वक्त भी गुजर जाएगा।

आपको बता दे कि फरहा की बहन सुजैन खान ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हैं लेकिन अब दोनों के बीच रिश्ते अच्छे हो गये हैं। इस तरह से देखा जाए तो फरहा खान ऋतिक रोशन की साली लगीं।


प्रमुख खबरें

Trump की नयी सुरक्षा नीति का उद्देश्य पश्चिमी गोलार्ध में पुन: प्रभुत्व स्थापित करना : दस्तावेज

USA को भारत के साथ वाणिज्यिक और अन्य संबंधों में सुधार जारी रखना चाहिए: ट्रंप की सुरक्षा रणनीति

Bengaluru फरवरी में भारत-नीदरलैंड Davis Cup मुकाबले की मेजबानी करेगा

Commonwealth Games के बाद अहमदाबाद 2036 में Olympics की मेजबानी करेगा: Amit Shah