Coronavirus Cases| लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, दर्ज हुए 4302 एक्टिव केस, 44 की हुई मौत

By रितिका कमठान | Jun 04, 2025

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में फिर से बढ़ने लगे है। कोरोना चुपके से अपने पैर पसार रहा है। कोविड 19 के ताजा मामले भारत में 4302 पर पहुंच चुके है। अब तक कोरोना वायरस के कारण कुल 44 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आ चुके है। कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। देश में अलग अलग राज्य सरकारों ने गाइडलाइन भी जारी की है ताकि कोरोना वायरस के मामलों को फैलने से रोका जाए।

 

स्वास्थ विभाग के आंकड़ों की मानें तो देश में केरल ऐसा राज्य है जहां अब तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए है। केरल में 1373 मामले कोरोना के सामने आए है। केरल में कुल नौ लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके है। वहीं दक्षिण भारत के कर्नाटक में भी कोरोना वायरस के 324 एक्टिव मामले है। तमिलनाडु में 216 एक्टिव मामले है। दिल्ली में कोरोना वायरस के 457 एक्टिव मामले सामने आए है। दिल्ली में पांच लोग कोरोना से जान गंवा चुके है। उत्तर प्रदेश में कोविड 19 के 200 से अधिक मामले दर्ज हो चुके है। यहां एक्टिव मामले 201 है। दो लोग कोरोना से उत्तर प्रदेश में जान गंवा चुके है। राजस्थान में 90 मामले है और एक की मौत हुई है।

 

अन्य राज्यों में है ये हाल

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 432 एक्टिव मामले है। यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 44 हो चुका है। उत्तराखंड और तेलंगाना में भी क्रमश: दो और तीन मामले सामने आए है। पंजाब में 12 एक्टिव मामले सामने आए है। पंजाब में कोरोना ने एक व्यक्ति की जान ले ली है। मध्यप्रदेश में 22, झारखंड में नौ, जम्मू कश्मीर में छह और हिमाचल प्रदेश में एक मामला दर्ज हो चुका है। राहत है कि अरुणाचल प्रदेश में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं गुजरात में कोरोना वायरस के 108 मामले दर्ज हुए है और एक व्यक्ति की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो एक्टिव मामले राज्य में अब 461 हो गए है। राज्य के अलग अलग अस्पतालों में कोरोना के मरीज भी भर्ती हुए है जबकि कुछ मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

No Foundation Makeup Tips: बिना फाउंडेशन के पाएं Alia Bhatt का मेकअप लुक, ट्राई करें ये हैक्स

VB-G RAM G Bill: शशि थरूर का केंद्र सरकार पर कटाक्ष: राम का नाम बदनाम ना करो

Shiksha Adhishthan Bill: धर्मेंद्र प्रधान बोले- विश्वविद्यालयों के नियमन, मानक निर्धारण और प्रत्यायन में एकरूपता लाने की आवश्यकता

Sansad Diary: G Ram G Bill लोकसभा में पेश, विपक्ष ने गांधी जी का नाम हटाने का किया विरोध