ओडिशा में कोविड-19 से अबतक 6,350 व्यक्ति संक्रमित, मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस के 170 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 6,350 तक पहुंच गई। नए मामलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का एक जवान भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि गंजाम जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मुताबिक, पीड़ित मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। एक अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के कारण अब तक गंजाम जिले में नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह, खुर्दा में चार, कटक में तीन, बरगढ़ और पुरी में एक-एक मौत का मामला सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोविड-19 से निपटने के लिए 2021 तक का प्लान तैयार ! 70 हजार बेड्स की होगी तैनाती 

उन्होंने बताया कि इस मौत के अलावा नौ अन्य कोविड-19 मरीजों की भी मौत हुई लेकिन उनकी मौत अन्य बीामरियों के कारण हुई। उन्होंने कहा कि 170 नए मामलों में से 143 मरीज पृथक-वास केंद्रों में सामने आए, जहां राज्य में बाहर से लौटकर आए लोगों को प्राथमिक जांच के लिए रखा गया है। वहीं, 27 अन्य स्थानीय लोगों से संबंधित हैं। गंजाम जिला प्रशासन ने कहा कि जिले में सामने आए 58 नए मामलों में से 18 मामले अग्रिम पंक्ति में कार्यरत डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों से संबंधित हैं। वहीं, संक्रमित पाया गया एनडीआरएफ का जवान हाल ही में पश्चिम बंगाल में आए अम्फान चक्रवात के बाद पुनर्निर्माण कार्य से लौटा था।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America