UP में कोरोना संक्रमण से अबतक 718 मरीजों की मौत, संक्रमण के 585 नए मामले आए सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2020

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई। इस दौरान राज्य में इस संक्रमण के 585 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस वायरस से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 585 नए मामले सामने आए हैं प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 6709 है। 

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा-जांच अभियान से संक्रमण के आंकड़े बढ़ेंगे लेकिन मौत के मामले कम होंगे 

राज्य में अब तक 16629 लोग कोविड-19 को मात देकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में अब मरीजों के संक्रमण मुक्त होने का दर 69.12 प्रतिशत हो गया है। प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के मामले में एक और प्रतिमान स्थापित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 जून तक जांच क्षमता 25,000 प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा था, जिसे प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 26489 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 758915 सैंपल जांचे जा चुके हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal