छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 1,929 नए मामले, 9 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2020

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 1929और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,81,583 हो गई है। राज्य में बुधवार को 249 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1022 लोगों ने घरों में पृथकवास पूर्ण किया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित नौ लोगों की मौत हुई है। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिक्स देशों के मंत्रियों के साथ हुई बैठक में बोले पटेल, महामारी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है पर्यटन क्षेत्र 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आज संक्रमण के 1929 मामले आए हैं। उनमें रायपुर जिले से 185, दुर्ग से 79, राजनांदगांव से 115, बालोद से 83, बेमेतरा से 49, कबीरधाम से 56, धमतरी से 75, बलौदाबाजार से 50, महासमुंद से 65, गरियाबंद से 30, बिलासपुर से 134, रायगढ़ से 235, कोरबा से 64, जांजगीर-चांपा से 202, मुंगेली से 50, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से दो, सरगुजा से 60, कोरिया से 39, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 22, जशपुर से 26, बस्तर से 43, कोंडागांव से 70, दंतेवाड़ा से 45, सुकमा से 56, कांकेर से 39, नारायणपुर से दो, बीजापुर से 16 तथा अन्य राज्य के दो नये मरीज हैं। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी 

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,81,583 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अबतक 1,57,480 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, फिलहाल 22,167 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से1936 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 40,890 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 547 लोगों की मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप