केंद्रीय कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Smriti Irani
अभिनय आकाश । Oct 28 2020 7:06PM

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इस बार की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए दी है। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी हाल ही में बिहार में थीं, जहां उन्होंने चुनावी सभा की थी। केंद्रीय मंत्री और भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने गोपालगंज में चुनावी सभा की थी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोविड 19 पॉजिटिव पाई गईं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है। ईरानी ने ट्वीट किया, इस तरह कीघोषणा के लिए शब्दों को तलाशना मेरे लिए मेरे लिए असामान्य है, इसलिए यहां इसे मुझे सरल रखना है- मेरी कोविड-19 जांच पॉजीटिव आई है और जो लोग मेरे संपर्क में आए उनसे मेरा आग्रह है कि जल्द से जल्द अपनी कोविड-19 जांच कराएं।

गौरतलब है कि स्मृति ईरानी हाल ही में बिहार में थीं, जहां उन्होंने चुनावी सभा की थी। केंद्रीय मंत्री और भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने गोपालगंज में चुनावी सभा की थी। भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इनमें से एक हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़