कोरोना वायरस: मणिपुर में संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद लगाया गया कर्फ्यू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2020

इम्फाल। मणिपुर में 23 वर्षीय एक महिला में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया। पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा निदेशक के राजो सिंह ने बताया कि संक्रमित महिला इम्फाल पश्चिमी जिले की रहने वाली है और वह हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से लौटी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उक्त महिला लंदन से 18 मार्च को दिल्ली पहुंची थी और अगले विमान से कोलकाता के लिए रवाना हुई थी। कोलकाता में उसे बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। वहां से वह महिला विमान के जरिये अगरतला होते हुए 21 मार्च को इम्फाल पहुंची। पीटीआई-के पास महिला की यात्रा का ब्यौरा है जिसके अनुसार जिस विमान से वह कोलकाता से इम्फाल अपने भाई के साथ आई थी उसमें 108 अन्य यात्री सवार थे। अस्पताल के निदेशक भीमो सिंह ने कहा, “वह यहां स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा विज्ञान संस्थान आयी थी। उसे सांस लेने में तकलीफ थी। उसके स्वैब और रक्त के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई।” 

 

इसे भी पढ़ें: किसी भी पार्टी को विश्वास में लिए बिना राज्यसभा चुनाव स्थगित किया जाना निंदनीय : गहलोत

पुलिस कमांडो ने महिला के घर को घेर लिया है और सचल दस्ते लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। कोरोना वायरस का यह पहला मामला सामने आने के बाद मंगलवार को मणिपुर में कर्फ्यू लगा दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा सोमवार को की गई थी। अधिकारियों ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद लोगों को इकठ्ठा होने से रोकने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा हालांकि आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है।

प्रमुख खबरें

विदेश मंत्रालय ने किया साफ, प्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी जाने से पहले राजनीतिक मंजूरी नहीं ली

Lok Sabha Elections 2024 । कमलजीत सहरावत ने किया नामांकन दाखिल, जन सैलाब उमड़ा । Delhi BJP

BAN W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को तीसरे टी20 में हराया, 3-0 से सीरीज में बनाई अजेय बढ़त

कैसरगंज से बेटे को टिकट मिलने पर गदगद हुए बृजभूषण शरण सिंह, पार्टी का किया धन्यवाद, TMC ने उठाए सवाल