उत्तराखंड में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 101 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,278 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2020

देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 से शनिवार को एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, कोरोना वायरस से 101 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,278 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक हलद्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में 66 वर्षीय एक कोरोना वायरस से संक्रमित महिला की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक महिला को 16 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह टाइप टू डायबिटीज, सांस लेने की बीमारी के साथ विभिन्न अंगों की परेशानी से ग्रस्त थी। 

इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर भी पड़ सकता है कोरोना का साया, राज्यों को गंगाजल भेजने की तैयारी में उत्तराखंड सरकार 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस बीच 101 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2,278 हो गई है जिनमें से 1,433 लोग ठीक हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक 33 मामले देहरादून से आए हैं। इनके अलावा टिहरी में 24, ऊधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में 12-12, चमोली में सात, अलमोड़ा में छह, रुद्रप्रयाग में चार, पौड़ी में दो और हरिद्वार में एक नया मामला सामने आया है।

प्रमुख खबरें

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir

अकाली दल के उम्मीदवार ने छोड़ा मैदान, चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी भी छोड़ी