भ्रष्ट भाजपा CBI में भ्रष्टाचार रोकने का कर रही प्रयास: तृणमूल कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2018

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने सीबीआई में "भ्रष्टाचार पर नियंत्रण’’ की कोशिश करने के लिए भ्रष्ट भाजपा का बृहस्पतिवार को मजाक उड़ाया और कहा कि जांच एजेंसी के हालिया घटनाक्रम से साबित होता है कि भगवा दल अपने राजनीतिक मकसदों से इसे नियंत्रित कर रहा है। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि हम पिछले कुछ दिनों से सीबीआई में होने वाली घटनाओं को देख रहे हैं। ऐसा लगता है कि भाजपा, जो खुद भ्रष्ट राजनीतिक पार्टी है, सीबीआई में भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश कर रही है। यह हास्यास्पद है।

चटर्जी ने कहा कि घटनाक्रम से साबित होता है कि भाजपा अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सीबीआई का नियंत्रण कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पिछले कुछ सालों से यह आरोप लगा रहे हैं और अब यह साबित हो गया है। इन आरोपों को निराधार बताते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "सीबीआई में क्या हो रहा है, इस बारे में वे इतने चिंतित क्यों हैं? उन्हें नारद और सारदा चिटफंड घोटाले के भ्रष्टाचार के मामलों के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए।"

प्रमुख खबरें

BSNLअगस्त से देशभर में शुरू करेगी 4G सर्विस, पूरी तरह स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर है आधारित

London Mayor: कौन हैं पाकिस्तानी मूल के सादिक खान, जिन्होंने लंदन के मेयर चुनाव में लगाई जीत की हैट्रिक

विरासत के सहारे जीत की तलाश करते हुए राहुल गांधी

Health Tips: बीमारियों से रहना चाहते हैं दूर तो इम्यूनिटी को रखें स्ट्रांग, अपनाएं ये हेल्दी आदतें