Bihar में सरकार गठन की उलटी गिनती शुरू, Chirag Paswan बोले- 22 नवंबर से पहले हो जाएगा

By एकता | Nov 16, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद, अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को सरकार गठन की समय सीमा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।


चिराग का दावा, आज रात तक ब्लूप्रिंट तैयार हो जाएगा

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चिराग पासवान ने दावा किया कि राज्य में 22 नवंबर से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा।


चिराग पासवान ने कहा, 'यह जल्द ही हो जाएगा। चर्चा चल रही है। सरकार के ब्लूप्रिंट पर जल्द ही स्पष्टता आ जाएगी। मुझे लगता है कि आज रात तक मैं वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों से भी बात करूंगा और आज या कल तक ब्लूप्रिंट तैयार हो जाएगा। हमें 22 नवंबर से पहले सरकार बनानी है। यह हो जाएगा।'

 

इसे भी पढ़ें: Bihar में सत्ता की बिसात बिछी, NDA में कैबिनेट शेयरिंग फॉर्मूला हुआ तय


चिराग ने कहा, नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए

इससे पहले, पीटीआई के साथ बातचीत में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी अपनी राय स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए।


उन्होंने यह भी पुष्टि की कि लोजपा (रामविलास) के प्रतिनिधियों ने नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी है और उनकी पार्टी भी सरकार में शामिल होने का इंतजार कर रही है।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में RJD की हार से परेशान Tejashwi Yadav ने Rohini Acharya पर फेंकी चप्पल?


एनडीए को स्पष्ट बहुमत

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर, 2025 को समाप्त हो रहा है। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची