Bihar में सत्ता की बिसात बिछी, NDA में कैबिनेट शेयरिंग फॉर्मूला हुआ तय

Bihar
ANI
एकता । Nov 16 2025 5:35PM

बिहार में सरकार गठन की दिशा में एनडीए ने महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसमें भाजपा और जदयू ने कैबिनेट शेयरिंग के लिए 'छह विधायक पर एक मंत्री' के सिद्धांत को अंतिम रूप दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी है, जबकि छोटे सहयोगी दल जैसे जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा अब दिल्ली में अपनी हिस्सेदारी तय करने के लिए बातचीत करेंगे, जो गठबंधन की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद, नई एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, भाजपा और जदयू ने कैबिनेट में मंत्रियों के बंटवारे को लेकर पहले दौर की बातचीत पूरी कर ली है और एक फॉर्मूले पर सहमति बन गई है।

मंत्रिमंडल के बंटवारे पर बनी सहमति

सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन इस सिद्धांत पर सहमत हो गया है कि हर छह विधायक पर एक मंत्री पद दिया जा सकता है। इस फॉर्मूले से गठबंधन के मुख्य सहयोगियों और छोटे दलों के बीच विभागों का बंटवारा आसानी से होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: बहन पर वार करने वालों पर चलेगा सुदर्शन चक्र, रोहिणी के अपमान पर तेज प्रताप ने दी चेतावनी

बैठकों का दौर तेज

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, जिन्होंने दिल्ली में भाजपा नेताओं से बातचीत की, वे आज पटना लौट रहे हैं। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर विधायक दल की बैठक की तैयारी को आगे बढ़ाएंगे। जदयू विधायक दल की बैठक कल (सोमवार को) बुलाई जा सकती है। एनडीए के अगले नेता का चुनाव 18 नवंबर तक होने की उम्मीद है।

छोटे सहयोगी दलों से बातचीत

भाजपा अब अपनी कैबिनेट हिस्सेदारी को अंतिम रूप देने के लिए छोटे सहयोगियों से बातचीत शुरू करेगी। जीतन राम मांझी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने गया से दिल्ली आ रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान भी इसी सिलसिले में दिल्ली जा रहे हैं। आज इन सब के बीच भी आपस में बातचीत होने की संभावना है।

शपथ ग्रहण की तैयारी

चुनाव आयोग आज 18वीं विधानसभा चुनाव के नतीजे गवर्नर राजेंद्र आर्लेकर को सौंप रहा है। नीतीश कुमार ने सोमवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है, जिसमें मौजूदा 17वीं विधानसभा को भंग करने की मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद वह इस्तीफा देंगे। 19 या 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव में RJD की हार से परेशान Tejashwi Yadav ने Rohini Acharya पर फेंकी चप्पल?

एनडीए को स्पष्ट जनादेश

एनडीए ने 18वीं विधानसभा में स्पष्ट जनादेश हासिल किया है। BJP 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि जदयू को 85 सीटें मिली हैं। सहयोगी दलों में RLJP ने 19, HAM ने 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीटें जीती हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़