मतगणना में समय लगेगा, सटीकता हमारी शीर्ष प्राथमिकता: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने मंगलवार को कहा कि विधानसभा चुनाव की मतगणना में समय लगेगा। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निर्वाचन आयोग के लिए सटीकता सुनिश्चित करना शीर्ष प्राथमिकता है। शाम करीब छह बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से करीब आधी सीटों के परिणाम घोषित हो गए हैं और अन्य सीटों पर मतगणना जारी है। इस पूरी कवायद में कुल 1,200 से अधिक राउंड की मतगणना होनी निर्धारित है। अधिकारियों ने बताया कि सबसे कम राउंड की मतगणना दिल्ली छावनी विधानसभा सीट के लिए (10) हुई। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि ओखला में 26 राउंड हुए, जबकि विकासपुरी, बदरपुर, करावल नगर सीटों के लिए कुल 27 राउंड होने हैं।  यद्यपि कुछ सीटों पर ये राउंड 35 तक जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: चिप वाली ऐसी कोई मशीन नहीं जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सके: दिग्विजय

ओखला से आप के निवर्तमान विधायक अमानतुल्ला खान ने 70 हजार वोटों से जीत दर्ज की। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि कवायद में काफी समय लगेगा क्योंकि वीवीपैट से भी मिलान करना है।उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पूरी कवायद निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप संचालित की जा रही है। सटीकता सुनिश्चित करना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है, इसलिए मतगणना में समय लगेगा और लोगों को धैर्य बनाए रखना होगा।’’ सिंह ने कहा कि कुछ विधानसभा सीटों के लिए जहां मतगणना के राउंड 30 से अधिक होंगे, वहां मतगणना देर रात तक जारी रह सकती है। दिल्ली में मतगणना विभिन्न केंद्रों पर सुबह आठ बजे शुरू हुई थी।  उन्होंने कहा, ‘‘70 विधानसभा क्षेत्रों में 21 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में कई मतगणना हॉल हैं जो कि उस जिले में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या के बराबर हैं।’’

प्रमुख खबरें

NEET-UG 2024 पेपर लीक की अफवाहों को NTA ने किया खारिज, 7 प्वाइंट्स में बताया- कैसे होती है निगरानी

बातचीत के जरिए हल हो सारे मसले, उमर अब्दुल्ला बोले- पाकिस्तान और हिंदुस्तान मिलकर...

रियलिटी शो में मजाक बनाए जाने पर Karan Johar हुए दुखी, एकता कपूर का मिला समर्थन

T20 World Cup से पहले फंसा पेंच, आयरलैंड सीरीज के लिए वीजा ना मिलने से बाहर हो सकते हैं Mohammad Amir