देश बेटियों की सुरक्षा चाहता है, झूठे वादे और नारे नहीं: सुष्मिता देव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2018

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने बलात्कार की घटनाओं को लेकर आज केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश ‘झूठे वादे’ और ‘राजनीतिक नारे’ नहीं चाहता, बल्कि बेटियों की सुरक्षा चाहता है। सुष्मिता ने एक बयान में कहा, ‘‘सरकार जहां इस तरह के अपराधों को रोकने में असफल रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया के माध्यम से बढ़ रहे अपराध भी सरकार रोकने में पूरी तरह विफल साबित हुई।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले दिनों देखने में आया कि देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी कितने गंदे तरीके से फेसबुक, ट्विटर तथा अन्य सोशल साइट पर निशाना बनाया गया। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को भी सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया। सरकार ने इन मामलों में कुछ नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी सरकार ने देश से वादा किया था कि बेटी बचेंगी और बेटी पढेंगी। लेकिन हमारा देश बलात्कार और महिलाओं की हत्या के मामले में दुनिया में कुख्यात हो गया है। देश राजनीतिक नारेबाजी और झूठे वादे नहीं, बल्कि बेटियों की सुरक्षा चाहता है।’’ 

 

सुष्मिता ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी महिलाओ की सुरक्षा तथा महिला आरक्षण का मुद्दा आने वाले संसद सत्र में मजबूती के साथ उठाएगी। मैं मोदी सरकार से उम्मीद करती हूँ कि वह महिलाओं के मुद्दे पर राजनीति छोड़कर गंभीरता से काम करेगी।’’

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा