दंपति ने कहा धनुष हमारा बेटा, अभिनेता का इंकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2017

मदुरै। मद्रास उच्च न्यायालय ने एक मामले में अभिनेता धनुष को 28 फरवरी को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया। एक दंपति ने अभिनेता को अपना बेटा बताते हुए अदालत में एक मामला दायर किया है। न्यायमूर्ति जी चोकालिंगम की पीठ ने अभिनेता के पिता होने का दावा करने वाले कातिरेसन की ओर से दाखिल याचिका पर यह निर्देश दिया। मामला जब सुनवाई के लिए आया तो न्यायाधीश ने धनुष को अपनी निजी पहचान (आईडी) चिह्न का सत्यापन कराने के लिए निजी तौर पर 28 फरवरी को उसके सामने पेश होने का निर्देश दिया। 

अपनी याचिका में कातिरेसन ने कहा है कि अभिनेता के पहचान चिह्न को मिटाने की संभावना है और एक हलफनामा दाखिल करने से याचिकाकर्ता का मामला साबित नहीं होगा। उन्होंने यह भी दलील दी है कि अभिनेता की ओर से दायर जन्म प्रमाणपत्र वास्तविक नहीं है और उसमें उनका नाम और पंजीकरण संख्या का जिक्र नहीं है। सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने जनवरी में इस अदालत का रूख कर यहां मेलूर में निचली अदालत में लंबित मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी। वहीं दंपति कातिरेसन और मीनाक्षी ने अपने को असली अभिभावक बताते हुए उनसे 65000 रूपये के मासिक गुजारा भत्ता की मांग की है।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता