Akhlaq Case के आरोपियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने के कदम पर अदालत 23 दिसंबर को दलीलें सुनेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2025

गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर स्थित एक त्वरित अदालत ने दादरी में मोहम्मद अखलाक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला वापस लेने के कदम पर दलीलें सुनने के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है।

मामले की सुनवाई से जुड़े एक वकील ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने ग्रेटर नोएडा के जारचा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित बिसाहड़ा गांव में 2015 में भीड़ द्वारा अखलाक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने के लिए अदालत से अनुमति मांगी है।

यह मामला बृहस्पतिवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत के समक्ष आया, जहां मामले को वापस लेने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई हुई। अखलाक के परिवार के वकील यूसुफ सैफी ने कहा कि अदालत ने दोनों पक्षों को 23 दिसंबर को अपनी दलीलें प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

प्रमुख खबरें

Goa Liberation Day पर औपनिवेशिक शासन से लड़ने वाले वीरों को याद कर रहा राष्ट्र: Murmu

Congress Protest VB-G RAM G Bill | जी राम जी विधेयक को वापस कराने के लिए राष्ट्रव्यापी मोर्चा बनाया जाएगा... राहुल गांधी का ऐलान

Delhi Airport पर विमान परिचालन प्रभावित, 27 उड़ानें रद्द; इंडिगो ने 59 घरेलू उड़ानें रद्द कीं

Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी