कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया। विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने आदेश पारित करते हुए प्रवर्तन निदेशालय की इन दलीलों पर संज्ञान लिया कि पुरी पहले की तरह साक्ष्यों से छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम जाने के बहाने ED के चंगुल से फरार हुआ कमलनाथ का भांजा

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी के वकील ने गैरजमानती याचिका के लिए ईडी के आवेदन में उन्हें पक्षकार बनाने हेतु उसके सामने आवेदन दायर किया था।अदालत ने इस मामले में उन्हें पक्षकार बनाने के पुरी के आवेदन को खारिज करते हुए कहा, ‘‘यह दिखाता है कि आवेदक अदालत की कार्यवाही पर नजर रख रहा है लेकिन वह जांच में शामिल होने के लिए ईडी के सामने पेश नहीं होना चाहता।’’ अदालत ने कहा, ‘‘आरोप है कि आरोपी ने साक्ष्यों से छेड़छाड़ की, गवाहों को प्रभावित किया और तार्किक चिंता है कि वह अब भी साक्ष्यों से छेड़छाड़ तथा गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: MP के अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों के कर्ज होंगे माफ: कमलनाथ

अदालत ने कहा, ‘‘इन तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए, मैं आरोपी पुरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करना उचित मानता हूं। पुरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया जाए।’’ ईडी के अनुसार, पुरी अग्रिम जमानत के उनके आवेदन पर 27 जुलाई को अंतरिम संरक्षण मिलने के बाद से जांच में शामिल नहीं हुए हैं। इस आवेदन को बाद में छह अगस्त को खारिज कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज