सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 मई को हुई थी गिरफ्तारी

By अनुराग गुप्ता | Jun 14, 2022

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। दरअसल, सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। ऐसे में सत्येंद्र जैन जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। 

इसे भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन को नहीं मिली राहत, मनी लांड्रिंग केस में कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा 

कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने ईडी और बचाव पक्ष के वकील की दलीलें सुनीं और फिर अपना आदेश 18 जून तक के लिए सुरक्षित रखा है। जिसका मतलब है कि कोर्ट 18 जून दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे अपना फैसला सुनाएगी। जिसमें पता चलेगा कि सत्येंद्र जैन को जमानत मिलेगी या नहीं ? 

इसे भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन के परेशान और थके नजर आने वाली तस्वीर वायरल होने पर आप नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया 

सत्येंद्र जैन की हिरासत बढ़ाई गई

सत्येंद्र जैन की सोमवार को रिमांड समाप्त होने के बाद कोर्ट ने एक बार फिर से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से सत्येंद्र जैन ईडी की हिरासत में हैं।

प्रमुख खबरें

पार्सल में मँगवाये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में हुआ धमाका, बाप -बेटी की मौत

बिहार में नहीं होगी लालटेन युग की वापसी, Rajnath Singh बोले- बिना लोकलाज नहीं चल सकता लोकतंत्र

चार भारतीय एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला