तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1,445 नए मामले, 6 और मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1,445 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.38 लाख हो गई। वहीं छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,336 हो गई। शनिवार को 30 अक्टूबर के रात आठ बजे तक के आंकड़े जारी करते हुए एक सरकारी बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 286 नए मामले सामने आए हैं। मेडकल मल्काजगिरि में 122, रांगारेड्डी में 107 मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: सीरो सर्वे में हुआ खुलासा, भुवनेश्वर की 50 फीसदी आबादी में कोरोना एंटीबॉडी हुई विकसित 

बुलेटिन में बताया गया कि अभी राज्य में 18,409 लोगों का इलाज चल रहा है और 30 अक्टूबर को 41,243 नमूनों की जांच हुई। बुलेटिन में बताया गया कि अब तक 42.81 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.56 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 91.72 फीसदी है।

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी