हरियाणा में भी बेकाबू हो रहा कोरोना, एक दिन में 15416 नए मामले, 181 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2021

चंडीगढ़। हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 से एक दिन में 181 मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4960 पहुंच गया जबकि इस दौरान संक्रमण के कुल 15416 नए मामले सामने आए। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 558975 हो गई है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी: चार देशों से 11 ऑक्सीजन कंटेनर, 350 ऑक्सीजन सिलेंडर लाई वायुसेना

स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, भिवानी में सबसे ज्यादा 18 मरीजों की जान गई जबकि गुरुग्राम और हिसार में 15-15, करनाल में 13, अंबाला और पानीपत में 13-13, झज्जर और कैथल में 10-10 जबकि सिरसा, यमुनानगर और रोहतक में नौ-नौ मरीजों की जान गई। फरीदाबाद में महामारी से आठ मरीजों की मौत हुई।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के नाम से लॉकडाउन की अवधि 13 मई तक बढ़ी

वहीं, प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 4740 नए मामले गुरुग्राम में मिले जबकि फरीदाबाद में 1610, सोनीपत में 1171, हिसार में 985, करनाल में 767, सिरसा में 674, पंचकूला में 654, पानीपत में 645 और महेंद्र गढ़ में 642 मरीज मिले। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 113425 है जबकि संक्रमण दर 7.33 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar