कोविड-19: अनिल विज की सेहत में सुधार, आईसीयू से बाहर आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2020

चंडीगढ़। कोरोना वायरस से संक्रमित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। वह गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी। मेदांता अस्पताल की ओर से जारी चिकित्सकीय बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के दुबे ने बताया कि विज को दिन में आईसीयू से निकालकर वार्ड में रखा गया। एक सरकारी बयान के मुताबिक डॉक्टर ने कहा कि मंत्री निगरानी में रहेंगे और डॉक्टरों को उम्मीद है कि ऑक्सीजन पर उनकी हालत स्थिर रहेगी। दुबे ने कहा कि विज को कोविड वार्ड में भेजा गया है और डॉक्टरों ने उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी। स्वास्थ्य विभाग संभालने वाले विज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ भगवान की दया और दिन- रात डॉक्टरों के प्रयास तथा आपकी प्रार्थनाओं की वजह से मैं आईसीयू से बाहर निकलकर कक्ष में आ गया हूं। आप सभी का शुक्रिया।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान