फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, नहीं थम रही रफ्तार, 24 घंटे में दोगुणे हुए मामले

By रितिका कमठान | Apr 01, 2023

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते एक सप्ताह में देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16 हजार के पार हो गई है। बीते शुक्रवार को देश में एक्टिव मामलों की संख्या 7,927 थी, जो एक अप्रैल को बढ़कर 16,354 पर पहुंच गई है। इससे साफ है कि कोरोना वायरस फिर से देश में पैर पसारने लगा है।

 भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,994 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,18,781 पर पहुंच गई है। 

वहीं, संक्रमण से नौ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में दो-दो मरीजों की, जबकि गुजरात में एक मरीज की मौत हुई। इसके अलावा, केरल द्वारा कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में दो और मामले जोड़े गए हैं। 

 स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

जीनोम सिक्वेंसींग की होगी जांच
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जीनोम जांच भी की जा रही है। जांच के नतीजे भी सामने आ रहे हैं जिसमें पता चला है कि अधिकतर मामले ओमिक्रॉन सब वेरिएंट के सामने आए है। जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट XBB.1.16 ही अधिकतर मामलों की पुष्टि हो रही है। इन मालमों की संख्या 600 के आसपास हो गई है। 

प्रमुख खबरें

PM Modi आरक्षण विरोधी हैं, वह आपका आरक्षण छीनना चाहते हैं : Rahul Gandhi

मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण के बाद मोदी आगे हैं : Amit Shah

Karnataka Sex Scandal Case । पीड़ितों की हुई पहचान, संपर्क साधने में जुटी SIT Team, रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी